25 लाख लूटकांड : पीड़ित को लेकर द्वारिकागंज थाने पहुँचे व्यापारी नेता

25 लाख लूटकांड : पीड़ित को लेकर द्वारिकागंज थाने पहुँचे व्यापारी नेता


लूटकांड खुलासे के लिए सुदनापुर व्यापार मंडल ने दिया 72 घंटे का समय

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्ससुदनापुर बाजार के व्यापारी सुरेश सोनी से मिलने पहुंचे प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने सुदनापुर के व्यापारियों के साथ द्वारिकागंज पुलिस चौकी आए जहां पर उन्होंने लूट का शिकार हुए सुरेश सोनी तथा उनके भाई सुभाष सोनी के साथ सुदना पुर व्यापार मंडल अध्यक्ष आशुतोष वर्मा व अन्य व्यापारियों के साथ पुलिस चौकी द्वारिका गंज में पूरी घटना की जानकारी लिया जहां पर सुरेश सोनी ने चौकी चार्ज को तहरीर दिया ।चौकी से ही प्रदेश महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रवीन्द्र त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता किया पुलिस अधीक्षक ने यथाशीघ्र लूट कांड के खुलासे का आश्वासन दिया। जिस पर सुदना व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने व्यापारियों के साथ मंत्रणा कर लूट कांड खुलासे के लिए 72 घंटे का समय दिया और व्यापारियों ने कहा कि 10 नवंबर को सुदनापुर बाजार में बैठक होगी । जिसमें व्यापारी नेता  रवीन्द्र त्रिपाठी जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह सहित अन्य जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे यदि 10तक खुलासा नहीं होता तो व्यापारी आगे की आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। पुलिस अधिकारी मामले में बयान देने से बचाव की मुद्रा में देखे जा रहे हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post