श्री मद भागवत कथा में चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

श्री मद भागवत कथा में चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया




धनपतगंज सुल्तानपुर। पत्रकार संतोष पाण्डेय के ग्रामीण आवास पूरे पंडित आचार्य में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन कथाव्यास मधुर जी ने  समुद्र मंथन,बलिवामन चरित्र ,और श्रीकृष्ण जन्म की कथा का श्रावण कराया।बलिवामन चरित्र के अंतर्गत पूज्य महाराज जी ने बताया कि जीवन में ऐसा समय न आए कि आपको किसी से कुछ मांगना पड़े , क्योंकि किसी से कुछ मांगने के लिए आपको छोटा बनना पड़ेगा। भगवान स्वयं जब बलि के यहां तीन पग भूमि मांगने के लिए गये तो विराट स्वरूप में नहीं बल्कि वामन रुप। भगवान से हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि हम पर इतनी कृपा करें कि कभी किसी से कुछ मांगना न पड़े,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अंतर्गत महाराज जी ने बताया कि जब जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती हैं संत,ब्राह्मण, गौमाता, और देवताओ को संकट पड़ता हैं भगवान का अवतार होता हैं और भगवान अधर्म का नाश करके धर्म की स्थापना करते हैं।भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर के एन आई के प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह, कालिका प्रसाद तिवारी, राम दीन तिवारी, बबलू तिवारी, राय साहब करौंदिया, बलवंत सिंह प्रधान, दीपक सिंह प्रधान, संदीप सिंह, पुष्कर तिवारी, समीर मिश्र और पाण्डेय परिवार सहित हजारों कथा भक्तों ने कथा का श्रवण किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post