पत्रकार एकता संघ के नवमनोनीत वरिष्ठ जिला महामंत्री राजदेव यादव का हुआ अभिनन्दन
बल्दीराय, न्यू गीतांजलि टाइम्स। बल्दीराय क्षेत्र के तेजतर्रार व निर्भीक पत्रकार राजदेव यादव को पत्रकार एकता संघ का वरिष्ठ जिला महामंत्री बनाए जाने पर बल्दीराय तहसील अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस दौरान वरिष्ठ जिला महामंत्री राजदेव यादव ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट ने उन पर जो विश्वास दिखाया है वे उस पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। शीघ्र ही सुल्तानपुर जिला ईकाई को पुनर्गठित करते हुए सक्रिय सदस्यों को यथोचित पद प्रदान किया जायेगा। जो जिला पदाधिकारी लगातार निष्क्रिय हैं और संगठन के कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं उन्हें पदमुक्त किया जायेगा। उक्त अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान तेज बहादुर यादव, उर्मिला देवी, रीता दुबे, नन्हे लाल यादव, दुर्गेश यादव, डॉ नरेंद्र कुमार यादव, शिवशंकर चौधरी, बब्बन वर्मा, जग ध्यान यादव, रामबरन प्रजापति, राजेश कुमार साहू, धनंजय, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, संदीप द्विवेदी, राकेश कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।