शासन के निर्देश के बावजूद लंभुआ में किसानों को नहीं वितरित किया गया निशुल्क बीज
विधायक से समय लेने का इंतजार कर रहे अधिकारी
लम्भुआ, न्यू गीतांजलि टाइम्स। शासन के निर्देश के बावजूद किसानों को निशुल्क वितरित किया जाने वाला बीज अभी तक वितरित नहीं किया गया। अधिकारी बीज को वितरित करने के लिए विधायक से समय लेने का इंतजार कर रहे हैं। लंभुआ ब्लॉक परिसर में स्थित राजकीय बीज भंडार पर जब किसान निशुल्क बीज लेने जा रहे हैं तो बताया जा रहा है कि अभी विधायक जी से समय लिया गया है, शीघ्र विधायक जी के कर कमलों द्वारा बीज वितरित किया जाएगा। किसानों का कहना है कि रवि की बुवाई चल रही है। शासन से निर्देश है कि जो गरीब किसान है उनका पंजीकरण कर उन्हें निशुल्क बीज वितरित किया जाए। लेकिन लंभुआ में हालात यह है कि अभी तक निशुल्क बीज का वितरण नहीं किया गया। किसानों ने कहा कि अधिकारी शासन की मंशा को तार-तार कर रहे हैं। उधर एडिओ एजी ने बताया कि अभी तक लंभुआ में निशुल्क बीज का वितरण नहीं किया गया है। विधायक जी से समय लिया गया है, संभवत दो से तीन दिन के अंदर निशुल्क बीज का वितरण किसानों को किया जाएगा।