डॉ अवनीश चंद्र गुप्ता ने वितरित किया जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन।
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के सदस्य करते हैं प्रत्येक गुरुवार को अस्पताल रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को भोजन।
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा संचालित निःशुल्क रसोई के साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रत्येक बृहस्पतिवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/जिला चिकित्सालय और रेलवे स्टेशन परिसर में मरीजों तीमारदारो यात्रियों तथा जरूरतमंदों को शुद्ध पौष्टिक गरम ताजा मुफ्त भोजन लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है। देर शाम बृहस्पतिवार को सगठन के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में मेडिकल कालेज स्थित ब्लड बैंक के सामने सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ अविनाश चंद गुप्ता ने जरूरतमंदो को मुफ्त भोजन की खुशियों की थाली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि मनुष्य को जीवित रहने लिए भोजन सबसे महत्वपूर्ण होता है स्वास्थ्य अच्छा रहने के लिए स्वस्थ और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करना जरूरी है।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की निःशुल्क रसोई उक्त गुणों का ध्यान रखते हुए पौष्टिक भोजन जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहा है यह अनूठी पहल बहुत ही परोपकार का कार्य है। उधर रेलवे स्टेशन पर अल-हेरा फाउंडेशन मुंबई के चेयरमैन मुफ्ती मुहम्मद इनाम उल्लाह ने भोजन की थाल वितरण किया।मिस्किनो यतीमो तथा जरूरतमंदों को खाना खिलाने का हुक्म अल्लाह ने दिया है ।तमाम इबादतों में भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ी फजीलत है। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने बताया कि मेन्यू में अरहर की दाल सब्जी रोटी और चावल शामिल था।मेडिकल कालेज में 272 रेलवे स्टेशन परिसर में 131 कुल 403 जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन की थाल वितरित किया गया।
सगठन के सक्रिय कार्यकर्ता शफीक घोसी ने आरओ के पानी का पाउच जरूरतमंदों को भोजन के साथ बांटा । प्रमुख सहयोगियों में प्रदीप श्रीवास्तव,नफीसा बानो,राजकुमार यादव ,संतोष चौरसिया,सत्य प्रकाश वर्मा,आदित्य सिंह, राशिद वर्दी में, डा शादाब खान, राशिद खान, सरदार गुरुप्रीत सिंह, अब्दुल वदूद मिलियन टेलर,शफीक घोसी,शेर अली ,सद्दाम खान,बैजनाथ प्रजापति,मातप्रसाद जायसवाल,आदिल हसनपुर,सुलतान महमूद खान कैफ़ी,अबरार अहमद, मुनव्वर आदि का सहयोग रहा।