दर्जनों ग्रामीण बिना जांच कोटा बहाल होने पर पहुंचे डीएम के जनता दरबार,की शिकायत

दर्जनों ग्रामीण बिना जांच कोटा बहाल होने पर पहुंचे डीएम के जनता दरबार,की शिकायत


सीडीओ  ने एसडीएम सदर व डीएसओ को जांच करने के दिए आदेश।

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। चार माह तक हवा में जांच की गई।फिर  निष्पक्ष जांच न कर कोटे को बहाल कर दिया गया।जब कई वर्षों से जमे कोटेदार के यहां राशन से लदा वाहन पहुंचा तो शिकायत कर्ता राशन कार्ड धारकों में हड़कम्प मच गया।फिलहाल दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम के जनता दरबार मे शिकायत की है। मामला कूरेभार ब्लाक के सैदखानपुर गांव का है।यह गांव 15 पुरवो से संचालित हैं।इस गांव में एक कोटा नही दो कोटे की जरूरत हैं।पिछले चार माह पहले कोटेदार शीतला यादव के खिलाफ करीब 70 राशन कार्ड धारकों मय शपथपत्र शिकायत किया था। निष्पक्ष जांच के लिए जनप्रतिनिधि ने भी अफसरों से कहा था।शिकायत होते ही कोटा निलंबित भी कर दिया गया।एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने  डीएसओ जीवेश मौर्य को निष्पक्ष जांच को कहा।ऐसे में शिकायतकर्ता ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार से डीएसओ जीवेश मौर्य व सप्लाई इंस्पेक्टर मयंक चतुर्वेदी मिल गए है जिसके चलते कागजी खाना पूर्ति की गई है।15 पुरवो में बयान लेने के बजाय एक दो पुरवो के 10-12 लोगो से ही बयान ले क्लीन चिट दे दी हैं।कोटेदार पर तीन चार किलो राशन कम देने व मनमानी वितरण का आरोप लगा था।निष्पक्ष जांच न होने से ग्रामीणों में आक्रोश हैं। जांच के दिन व पहले भी कोटेदार व उनके लड़के ने ग्रामीणों को धमकी भी दिया है।जिसकी वीडियो वायरल हैं।फिलहाल गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण शिवशंकर यादव,सूर्य भान यादव,राम प्रसाद दुवे,विनय सिंह,ओम प्रकाश दुबे,विजय कुमार,जय प्रकाश,राम धीरज,राम जन्म दुलारी, हरिराम समेत दर्जनों राशन कार्ड धारको ने डीएम के जनता दरबार मे सीडीओ अंकुर कौशिक से किया हैं।उन्होंने जांच कराने की बात कही हैं।फिलहाल एसडीएम सदर का कहना है कि पहले भी जांच डीएसओ स्तर से कराई गई थी।यदि फिर कोटे की शिकायत हुई है तो जांच डीएसओ स्तर से कराई जाएगी।सीडीओ ने बताया कि जांच हेतु एसडीएम सदर व डीएसओ को निर्देशित किया गया है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post