राष्ट्रीय कोच बनी अनुपम शुक्ला

राष्ट्रीय कोच /मैनेजर बनी अनुपम शुक्ला


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। सहायक अध्यापक पल्हिपुर द्वितीय दुबेपुर ब्लॉक सुल्तानपुर यूपी अंडर 14 बालक, बालिका टीम नेशनल राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हुए थे 23 तारीख को अयोध्या मंडल से टीम रवाना हुई और 25 से यहां पर आज बच्चे यूपी के  बच्चे नेशनल हैंडबाल  प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाएंगे मैदान फतेह करने का आप पूरा प्रयास करेंगे टीम मैनेजर एंड टीम कोच अनुपम शुक्ला उनके साथ कोच पूरे  कुल 32 बच्चे हमारे साथ आए हुए हैं 16 बॉयज एंड 16 गर्ल्स की टीम है हमारी यहां पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेगे पूरी लगन और मेहनत से यह यहां पर खेलेंगे बाल बालक अप चंडीगढ़ से महत्व जिसमें बालकों ने जीत हासिल की है बालिका से मैच हुआ जिसमें बालिकाएं कुछ अंक से रह गई हैं आगे अपने मैसेज में पूरा अपना दमखम लगाएंगे अनुपम शुक्ला जी का चयन होने से जिले में सभी लोगों ने बधाई दिए हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी सांडों की ओर से उनको बधाइयां मिल रही हैं आपको बताते चलें कि अप सिलेक्ट के रूप में इनका चयन झांसी के लिए हुआ था जहां इन्होंने बच्चों को चयनित किया और अब यह राष्ट्रीय खोज के रूप में छत्तीसगढ़ में अपना योगदान दे रही है जिसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता जी ने इनको बधाई दी और  कहा, यह गौरव की बात है कि हमारे यहां से इनका चयन हुआ है

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post