भौतिक विभाजन का वाद मुख्य राजस्व अधिकारी ने किया पुष्टि
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। ग्राम पंचायत सैदपुर खुर्द परगना-अल्देमऊ तहसील -कादीपुर जिला-सुलतानपुर के निवासी ओंकारनाथ के द्वारा नक्शे में भौतिक विभाजन का वाद न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी सुलतानपुर के न्यायालय में विचाराधीन था। जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा तहसील की पहली आख्या को निरस्त करते हुए अधिवक्ता वादी विपिन कुमार मिश्र के निवेदन पर दूसरी आख्या आहूत करवाई। पुनः दूसरी तहसील आख्या दिनांक 14-06-2023 को प्राप्त हुई। वादी के अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्र के तर्कों से संतुष्ट होकर आख्या दिनांक 14-06-2023 मय आर. सी.प्रपत्र-5 व नक्शा नजरी को पुष्टि करने का आदेश दिनांक 28.10.2024 को किया।
Tags
राज्य