अधिवक्ता सहयोग संगठन ने बीमार अधिवक्ता श्री हरिप्रसाद मिश्र का किया आर्थिक सहयोग
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। अधिवक्ता सहयोग संगठन ने श्री हरिप्रसाद मिश्र वरिष्ठ अधिवक्ता कलेक्ट्रेट को 22300 रुपए की आर्थिक मदद की। श्री हरिप्रसाद मिश्र जी लंबे समय से किडनी की बीमारी से परेशान चल रहे हैं । बार एसोसिएशन की तरफ से लगभग संपूर्ण मदद की जा चुकी है । आज अधिवक्ता सहयोग संगठन के सदस्य श्री विपिन कुमार मिश्र, देवेंद्र कुमार पाठक, रमाशंकर पांडेय, विद्याभूषण पांडेय, रत्नेश चंद्र मिश्र, दिनेश कुमार वर्मा , सुशील कुमार पांडेय, अश्विनी कुमार मिश्र की अगुवाई में अधिवक्ताओं से सहयोग मांगा गया। जिसके क्रम में निम्नलिखित अधिवक्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। विपिन कुमार मिश्र (महासचिव - इंडिया एंटी करप्शन फोर्स) रमाकांत मिश्र , अरुण कुमार उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष, इंद्र कुमार शुक्ला पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष , श्रीधर पांडेय, शारदा प्रसाद मिश्र, रणजीत सिंह पूर्व अध्यक्ष , सूर्य प्रसाद पांडेय पूर्व सचिव , प्रेम प्रकाश यादव , अश्वनी कुमार मिश्र, बीपी पांडेय, विपिन बिहारी पांडेय , सालिकराम मिश्र , सुनील श्रीवास्तव, बाबू राम कुमार सिंह, अरविंद कुमार पांडे पूर्व अध्यक्ष , देवेंद्र पाठक, जगदंबा प्रसाद मिश्र, पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा पूर्व अध्यक्ष , ठाकुर प्रसाद सिंह , करुणा शंकर दुबे पूर्व अध्यक्ष, सुभाष चंद्र तिवारी , पंडित काशी प्रसाद शुक्ल पूर्व अध्यक्ष, अखिलेश शुक्ला अमेठी, गिरिजा प्रसाद शुक्ल पूर्व अध्यक्ष , संतोष कुमार पांडेय अधिवक्ता फौजदारी, अरुण कुमार पांडेय, दिनेश कुमार दुबे, वीरेंद्र चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष , उमाशंकर तिवारी, रत्नेश चंद्र मिश्र , विद्या भूषण पांडेय, मदन कुमार तिवारी सहित लगभग 55 अधिवक्ताओं ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया । अधिवक्ता सहयोग संगठन के सदस्य वर्तमान महासचिव पंडित रमाशंकर पांडेय ने सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।