निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे जनप्रतिनिधि:अखिलेश प्रताप सिंह

निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे जनप्रतिनिधि:अखिलेश प्रताप सिंह


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। निपुण भारत मिशन को सफल बनाने एवं विद्यालय विकास में  समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दूबेपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट, दूबेपुर ,सुलतानपुर में स्थानीय प्राधिकारी ( ग्राम प्रधान), सचिव ( प्रधानाध्यापक) व जनसमुदाय के साथ एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई है l संगोष्ठी का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह और खण्ड विकास अधिकारी दिव्या सिंह जी द्वारा किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने सभी प्रधानों का आह्वान किया कि विद्यालय विकास में बढ़-चढ़ कर सहयोग करें।खंड शिक्षा अधिकारी राम तीरथ वर्मा ने निपुण भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने में जनप्रतिनिधियों और प्रधानाध्यापकों को मिलकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। आपने बच्चों द्वारा बनाये गए टी0एल0एम0 का निरीक्षण किया। खण्ड विकास अधिकारी दिव्या सिंह ने बताया कि कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर अब ग्राम पंचायत द्वारा भी कार्य किया जा रहा है। आपने ग्राम प्रधान कटावाँ रिंकू सिंह को कायाकल्प में अच्छा कार्य करने व मंडलायुक्त अयोध्या के ग्राम चौपाल के सफल आयोजन के लिये सम्मानित भी किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर राम  तीर्थ वर्मा द्वारा ब्लॉक की कायाकल्प,डी0बी0टी0 और निपुण भारत मिशन की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट सभी के समक्ष साझा की गई। एस0 आर0जी0 सुनील कुमार सिंह ने डी0बी0टी0 की धनराशि के उपयोग,निपुण लक्ष्य पर चर्चा की। एस0आर0जी0 तनूजा पाण्डेय ने निपुण विद्यालय के लक्ष्य को प्राप्त करने की कार्ययोजना पर चर्चा की ।राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन पर चर्चा की। कार्यक्रम को ए आर पी आलोक सिंह, जलालुदीन द्वारा संबोधित किया गया। विद्यालयों में अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों द्वारा भी संगोष्ठी को संबोधित किया गया। तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। कंपोजिट विद्यालय बभनगावाँ,उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट ,प्राइमरी स्कूल अहिमाने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,के बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। संगोष्ठी में विभिन्न ग्रामसभा के ग्राम प्रधानों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में ए0डी00 पंचायत ने भी अपने विचार रखे।सभी संकुल द्वारा अपने विद्यालय की अच्छी फोटोग्राफ्स का फ्लेक्स प्रदर्शित किया गया। नोडल शिक्षक संकुल रमेश तिवारी द्वाराअपने विद्यालय और संकुल में किये गए नवाचार को बताया गया।कार्यक्रम में मंच का संचालन आकांक्षा आनन्द एवं स्वाति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निपुण बच्चों,अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों और ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।, कार्यक्रम के सफल संचालन में शमीम अहमद,राम बहादुर मिश्र,राध्येश्याम,बजरंग यादव प्रदीप श्रीवास्तव,राजनाथ मिश्र ,अवदेश मिश्र,फिरोज अहमद,मो0 खालिद,आरिफ नियाज,इमरान ,प्रीती यादव,अन्तिमा यादव,आमरीन जमाल पंकज चौधरी,शिप्रा,शिवानी,पूजा सैनी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ,इरफ़ान अहमद अनूप साहू राकेश वर्मा,गौरव श्रीवास्तव,योगेन्द्र सिंह,बीना पाण्डेय,बजरंग यादव ने सहयोग किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post