अध्यापक भवन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर की मासिक बैठक संपन्न

अध्यापक भवन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर की मासिक बैठक संपन्न


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर (अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध) की मासिक बैठक अध्यापक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने की। इस अवसर पर संगठन की मजबूती और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मांडलिक मंत्री शमीम अहमद ने संगठन में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर जोर देते हुए पारदर्शिता बनाए रखने की बात कही। जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय ने एरियर, ग्रेच्युटी, रिटायरमेंट और शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि अगले माह से चयन वेतनमान पोर्टल लागू होने जा रहा है और प्रोन्नत वेतनमान की प्रक्रिया गतिशील है। कोटा मनी और डेलीगेट सूची पर भी गहन चर्चा हुई। संयुक्त जिला मंत्री डॉ. विनय प्रजापति ने एसीपी, एरियर और जीपीएफ से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। जिला कोषाध्यक्ष रामाशीष मौर्य ने रिटायरमेंट सत्यापन पर जोर दिया और कहा कि जिन शिक्षकों का सत्यापन लंबित है, उसे शीघ्र पूरा कराया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष दूबेपुर एवं जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने वेतन भुगतान से जुड़ी समस्याओं को उठाया तथा जनपद में एक दिन अनुपस्थिति पर शिक्षकों द्वारा दिए गए मेडिकल के आधार पर अवरुद्ध वेतन अविलंब बहाल कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता की बात कही क्योंकि कुछ शिक्षकों के चयन वेतनमान भी ड्यू हैं।  लंबित चयन वेतनमान एरियर  आनलाइन पोर्टल पर, को वित्त एवं लेखाधिकारी से अविलंब भुगतान कराया जाए।बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों को साझा किया। इस अवसर पर   मंत्री द्वारिका प्रसाद यादव,डॉo हीरालाल यादव, वैभव भटनागर शिव सहाय पाण्डेय,संगठन मंत्री महताब हुसैन, चन्द्रपाल राजभर  ब्लॉक अध्यक्ष कादीपुर अरुण कुमार सिंह, मंत्री दोस्तपुर शिवकुमार मौर्य, प्रचार मंत्री सुरेश सिंह एवं विनोद शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने बैठक के अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों के हित में संगठन को और सशक्त बनाने के संकल्प दोहराया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post