युवा कल्याण विभाग सुल्तानपुर द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगियों का हुआ शुभारंभ
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। दिनांक 21 दिसंबर को जूनियर हाई स्कूल कादीपुर के ग्राउंड में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स कुश्ती एवं अन्य विधाएं करवाई गईं , जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में एन आई सी इंटर कॉलेज विजेता एवं रानीपुर कायस्थ उपविजेता रही , सब जूनियर बालिका वर्ग में एन आई सी विजेता एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उपविजेता रही 1500 मीटर बालक वर्ग में प्रदीप कुमार प्रथम रहे , सीनियर बालिका 200 मीटर में चांदनी प्रथम रहीं, गोलफेंक में चांदनी प्रथम एवं राजकुमार प्रथम रहे 800मीटर बालक वर्ग में विवेक कुमार प्रथम रहे वॉलीबॉल में एन आई सी की टीम विजेता एवं बहोरापुर की उपविजेता रही , कुश्ती में रजनीश प्रथम रहे यह संपूर्ण प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिंटू सिंह के नेतृत्व में हुआ इस मौके पर राजकुमार उदात्त सिंह, नन्हकू वर्मा एडीओ सुमित्रा सौहार्द बर्नवाल और अन्य उपस्थित रहे, विजेता टीम एवं प्रथम आए खिलाड़ी जनपद पर प्रतिभाग करेंगे