जीआईसी के प्रवक्ता ने 84 लाख जप रूपी यज्ञ किया पूर्ण

जीआईसी के प्रवक्ता ने 84 लाख जप रूपी यज्ञ किया पूर्ण


जीआईसी प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर के सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक आचार्य झिनकू पांडेय ने 84 लाख राम नाम लेखन करने का अद्वितीय कार्य पूरा किया है। बुधवार को इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार तिवारी, विद्यालय के समस्त स्टाफ और शिक्षकों ने आचार्य श्री पांडेय को सम्मानित किया और उनके इस प्रयास की सराहना की। आचार्य झिनकू पांडेय ने बताया कि उन्होंने यह अद्भुत कार्य तीन वर्ष, पांच माह और 27 दिन में पूरा किया। उन्होंने अपनी इस साधना के दौरान लगातार राम नाम लेखन का जाप किया, जिसे उन्होंने जीवन का एक पवित्र उद्देश्य माना। उनका कहना है कि राम नाम का जाप न केवल आत्मिक शांति का स्रोत है, बल्कि यह मोक्ष प्राप्ति के मार्ग पर चलने के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। झिनकू पांडेय ने यह भी बताया कि वे अयोध्या स्थित नृत्य गोपाल दास की छावनी में अंतरराष्ट्रीय राम नाम बैंक में राम नाम जाप का लेखन जमा करेंगे। उनका अगला लक्ष्य एक करोड़ आठ लाख राम नाम का जाप लेखन करना है, जिसे पूरा करने के लिए लग गए हैं। उनका यह प्रयास न केवल व्यक्तिगत संतोष का कारण है, बल्कि समाज में धार्मिक और आध्यात्मिक चेतना को भी बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उनका यह कार्य एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है और उन्होंने अपने जीवन को एक विशेष उद्देश्य में समर्पित करते हुए यह संदेश दिया है कि ईश्वर की साधना से जीवन में सुख, शांति और मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post