राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित डॉक्टर दीपा द्विवेदी का ललिता तिवारी स्मृति न्यास ने किया सम्मान

राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित डॉक्टर दीपा द्विवेदी का ललिता तिवारी स्मृति न्यास ने किया सम्मान


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। ललिता तिवारी स्मृति न्यास ने डॉक्टर दीपा द्विवेदी को एक शिक्षक के रूप में उनके विशिष्ट और प्रेरक योगदान के लिए सम्मानित किया। एक स्थानीय रेस्टोरेंट के सभा कक्ष में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डॉक्टर द्विवेदी को जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रवि शंकर ने प्रशस्ति पत्र, उत्तरीय वस्त्र,महत्वपूर्ण पुस्तकें भेंट कीं। केशकुमारी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती पल्लवी सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान किया। अपने संबोधन में श्री रविशंकर ने कहा कि राज्य अध्यापक पुरस्कार और न्यास का सम्मान डॉक्टर द्विवेदी को नई ऊर्जा - उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। पूर्व में ही अनेक सम्मानों से अलंकृत स्थानीय केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज की हिंदी प्रवक्ता डॉक्टर द्विवेदी को 2024 के " उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार " के लिए चयनित किया गया है। न्यास ने राज्य  पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा को सुल्तानपुर के लिए गर्व और गौरव का विषय बताया है। न्यास के प्रबंध न्यासी वरिष्ठ पत्रकार सत्य देव तिवारी ने डॉक्टर द्विवेदी के विशद अध्ययन -  विद्वता, सरलता -सहजता, शिक्षण की अनूठी शैली और दायित्वों के प्रति अटूट  समर्पण की उन्मुक्त सराहना करते हुए उनके योगदान को प्रेरक बताया।  सम्मान के लिए आभार प्रदर्शित करते हुए डॉक्टर द्विवेदी ने कहा कि सम्मान अगर सुख देता है तो उसी के साथ अपेक्षाओं की कसौटी पर खरे उतरने के लिए आगे कुछ और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। डॉक्टर द्विवेदी ने न्यास के प्रबंध न्यासी श्री सत्यदेव तिवारी द्वारा अभिभावक के रूप में निरंतर प्रेरित - प्रोत्साहित करने के प्रति विशेष रूप से कृतज्ञता ज्ञापित की।  इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविशंकर, विशिष्ट अतिथि श्री अमित मोहन मिश्र (वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक - माध्यमिक) सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जटा शंकर यादव ,केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्री अरविंद पांडे,वर्तमान प्रधानाचार्या श्रीमती पल्लवी सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मनोज तिवारी,अभिनव पन्ना टिकरी के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार मिश्र,  डायट प्रतापगढ़ के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री अमरेंद्र मिश्र तथा समाजसेवी श्री भानु प्रताप सिंह का भी न्यास की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन श्री सत्यदेव तिवारी ने किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post