थाना दोस्तपुर के खालिसपुर दुर्गा निवासी ऋषभ द्विवेदी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ,परिवार व क्षेत्र में मचा कोहराम
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। गोसाईगंज सुल्तानपुर दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा के स्थानीय निवासी ऋषभ द्विवेदी (26) वर्ष पुत्र स्वर्गीय धर्मेश द्विवेदी की कल दिनांक 27 .1. 2025 को सड़क दुर्घटना में हुई मौत। ऋषभ द्विवेदी हरैया, जिला बस्ती अपने छोटे फूफा के साथ होटल चलाता था कल सोमवार को एच एफ डीलक्स बाइक से सुल्तानपुर में अपने मां के पास मिलने आ रहा था कि कूरेभार सुल्तानपुर रोड के पास गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मुंशीगंज के पास रात करीब 9 बजे अनियंत्रित तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार UP 32 GP 3009 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार ऋषभ द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। जैसे ही घटना परिवार व गांव वालों को पता चला कोहराम मच गया तथा क्षेत्र में शोक का लहर व्याप्त हो गया है। ऋषभ दो भाईयों में दूसरे नंबर का था व एक छोटी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। बचपन में ही पिता का सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था