एम एल सी ने श्रद्धालुओं के लिए बना डाला भव्य रैन बसेरा ,

एम एल सी ने श्रद्धालुओं के लिए बना डाला भव्य रैन बसेरा ,


 किसी भी श्रद्धालु को नहीं होने पाएगी कोई समस्या अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स सनातन धर्म में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है। इस शुभ अवसर पर गंगा समेत पवित्र नदियों में लोग आस्था की डुबकी लगाकर देवों के देव महादेव की पूजा करते हैं। साथ ही पितरों का तर्पण एवं पिंडदान करते हैं। मौनी अमावस्या पर पितरों का तर्पण करने से व्यक्ति को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं । बताते चले कि मौनी अमावस्या को देखते हुए पूरे जनपद मे चारो तरफ सड़क पर जाम लगा हुआ है, गाडिया रेंग रेंग कर चल रही है, यात्रा मे ज्यादातर गैर प्रांत के लोग मौजूद है, जिसे देखते हुए सुलतानपुर के गांधी एंड फैमली ने बड़ा कदम उठाया है। एम एल सी पुत्र व दूबेपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल के नेतृत्व मे अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी के समीप ही श्रद्धालुओ के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्या व काशी विश्वनाथ मंदिर के के दर्शन करने वाले श्रद्धालु लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसे देखते हुए भव्य रैन बसेरा बनाया गया है। यहां खाना, सोना, टहलना सब  की सुविधा है। श्री सिंह ने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के शाही स्नान के पहले ही कुल स्नानार्थियों का आंकड़ा 18 करोड़ के पार पहुंच गया है, यूपी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 28 जनवरी दोपहर 6 बजे तक करीब चार करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी।इसमें 10 लाख के करीब कल्पवासी शामिल थे, जबकि 27 जनवरी तक कुल स्नान करने वाले 14.76 करोड़ थे। इस तरह अठारह करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अब तक महाकुंभ स्नान कर चुके हैं । महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अखाड़ा सबसे अलग घाट पर एक-एक करके शाही स्नान करेंगी। इसी भीड को देखते हुए रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है। सभी श्रद्धालु इस रैन बसेरे में पहुंचकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post