सुल्तानपुर पुलिस ने पकड़ी रफ्तार चरस के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत 5: 5 किलो चरस के साथ बिहार का शातिर बदमाश संतोष कुमार झा गिरफ्तार किया गया। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सामने पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। संतोष कुमार झा पुत्र रत्नेश्वर निवासी गड़बड़ वाड़ी थाना सुपौल जिला सुपौल राज्य बिहार और शिखा वर्मा पुत्री सरोज सेठ निवासी कंदवा थाना चितईपुर वाराणसी के रुप में आरोपियों की पहचान। देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने की गिरफ्तारी की पुष्टि। बोले मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।
Tags
राज्य