जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित।


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर फूड सेफ्टी एवं  ड्रग, विद्युत पावर कारपोरेशन विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समय सीमा के अन्दर पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वित्त पोषित योजनाओं में एम0वाई0एस0वाई0 योजना एवं ओ0डी00पी0 योजना में बैंकों द्वारा स्वीकृति ऋण पत्रावलियों वितरण हेतु लंबित हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि दो दिवस के अन्दर वितरण कराना सुनिश्चित करें। जनपद में 223 विभागों द्वारा हस्ताक्षरित एम00यू0 की प्रगति के सम्बन्ध में उद्यमी मित्र पीयूष दीक्षित द्वारा बताया गया कि विभिन्न विभागों के 69 इकाइयों द्वारा उत्पादन कार्य प्रारम्भ है एवं 57 इकाई निर्माणाधीन है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों के जी0बी0सी0 के लिये तैयार ओ0एम0यू0 उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कराकर उनकी इकाई स्थापित कराने हेतु निर्देशित किया गया। निजी औद्योगिक पार्कों के विकास हेतु पीएलईडीजीई के सम्बन्ध में समस्त उद्यमियों/औद्योगिक संगठनों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।  बैठक के अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि प्लेज पार्क, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सहित अन्य संचालित उद्योग परक योजनाओं के बारे में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि लोन के सम्बन्ध में बैंकों में लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। ज्ञात हो कि प्लेज पार्क योजना के अन्तर्गत निजी औद्योगिक पार्कों का विकास 10 एकड़ से 50 एकड़ तक की भूमि में किया जा सकता है। कोई भी उद्यमी या व्यापारी मानकों का अनुपालन करते हुए प्रस्ताव कर सकता है। जिलाधिकारी महोदय ने सभी उद्यमियों से एकीकृत प्रयास कर योजना का लाभ उठाने की अपील की।  इसके अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की शुरुआत की गयी है, जिसमें जनपद को 1000 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनान्तर्गत 21 वर्ष से 40 वर्ष के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को पांच लाख तक ब्याज मुक्त ऋण सुवधायें अनुमन्य कराई जायेगी। उद्यमियों/औद्योगिक संगठनों से योजना के प्रचार-प्रसार हेतु एवं पात्र अभ्यर्थियों से एम0एस0एम00 पोर्टल https//msme.up.gov.in पर ऑनलाइन कराने हेतु अनुरोध किया गया। अभी तक 210 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये, जिसमें 56 आवेदन पत्र स्वीकृत एवं 16 अस्वीकृत हुए हैं।  इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर सहित जनपद के उद्यमी एवं संगठनों के पदाधिकारीगण तथा बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post