स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को घरौनी का वितरण
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। 190 विधानसभा लम्भुआ तहसील में घरौनी का विधायक सीताराम वर्मा और उपजिलाधिकारी मंजुल मयंक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार अभय राज वा रूबी यादव की मौजूदगी में घरौनी का सांकेतिक वितरण कर माननीय प्रधानमंत्री का एक सराहनीय कदम इसका मकसद मात्र विवाद को कम करना है लेकिन लम्भुआ तहसील में बनी घरौनी तहसील में कर्मचारियों की कमी के कारण पूर्ण नहीं हो पाया था कागजी कोरम पूरा करना मजबूरी या यह कहना कि जरुरी भी था क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का दिशा निर्देश था घरौनी जैसी व्यवस्था आपसी बेमनस्ता कम करना जैसी सोच था तहसील को हर कोई जानता है यहाँ पर लक दक व्यवस्था है कोई पटल नहीं जहाँ प्राइवेट कर्मचारी ना हों वह कोई भी कोर्ट ही क्यों ना हो आखिर कार्य का प्रेसर तो समूचे उत्तर प्रदेश में है कर्मचारियों की माँग जिले को करना है और शासन को माँग पूरी करना है लेकिन यहाँ तो उल्टा पुल्टा है सरकार का दिखावा या यों कहें की सरकार को अपने मातहतों की ही आँखों से ही देखना है चतुर्थ स्तम्भ कुछ इसारो में ही दिखा अथवा यों मानो बताना समाचार पत्रों के ही माध्यम से कुछ लिखकर ही बताने का प्रयास है सरकार राम भरोसे पर चल रही है जनता उसका शिकार हो रही है वास्तविकता कुछ और है दिख कुछ और रहा है सरकार तक कोई भी जनप्रतिनिधि इन कमियों को कैसे बताए यदि बताता है तो बिरोधी नहीं तो जनता की निगाह में बिलकुल स्वार्थी कहा जाता है। वही कहावत है रामजी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को डरे जनता से किये बादे माननीय प्रधानमंत्री तो पूरा करने में जी जान से लगे ही हैं कुछ तो गड़वड है बहुत बड़े सुधार की आवश्यकता है तय भारत जय भारत