स्वायत्याशी संस्थान के० एन० आई०पी० एस०एस० के कृषि संकाय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। केoएन० आई०एस०एस०, एवापत्तभासी स्वायत्तशासी संस्था के कृषि संकाय फरीदीपुर के तत्वाधान में आयोजित प्रेशर पार्टी में संस्थान के प्राचार्य प्रो० आलोक कुमार सिंह मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती जी एवं बाबू केदार नाथ सिंह की प्रतिमा को माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। संकाय की परम्परा को निरस्तर बनाये रखते हुए बीoएस-सी (कृषि) प्रथम वर्ष के छात्रों को द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अनुशात्यक गरिमामयी कार्यक्रम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रस्तुत किया। छात्र एवं छात्राओं को आर्शीवाद प्रेषण सत्र में प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्र जीवन में इस सुनहरे समय का सदुपयोग करते हुए सफलता की ओर बढ़ने में अपनी प्रतिभा को अनवरत चौमुखी विकास करते रहने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उप प्राचार्य प्रो० राधेश्याम सिंह ने जीवन की लय और ताल का टूटना दुख व लय और ताल का बन जाना सुख हैं के साथ ही फ्रेशर पार्टी के उद्देश्यों में वरिष्ठ और कनिष्ठ के व्यक्तित्व, अभिव्यक्ति व संस्थान की संस्कृति को साझा करने का एक विकास का मंच बताया जिससे नवसृजित स्वरूप, व आकार प्राप्त होता है बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति एवं कला संकाय की विभागाध्यक्षा प्रो० रंजना सिंह ने एकल प्रस्तुति के स्थान पर समूह प्रतुति पर प्रकाश डालते हुए अधिक लोगों को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर की बात बताई। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के बी०सी० (कृषि) प्रथम वर्ष ने रैम्प वाक, प्रश्नोतरी क्षमता विकास में प्रतिभाग किया जिसका मूल्यांकन पश्चात् निर्णायक मण्डल द्वारा मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर का चयन किया जिसमें मिस फ्रेशर -- रिया मिश्रा व मिस्टर फ्रेशर अंबिकेश शुक्ला को चयनित कर पारितोष वितरण व बधाई दी। कार्यक्रम में फैकल्टी इन्चार्ज डॉ नवीन विक्रम सिंह संयोजक डॉ o के एन राय, डॉ. नीरज सिंह संचालक,पी०सी० यादव, डॉ. एन के गुप्ता, डॉ एo के o वर्मा, डॉ आर o डी o सिंह, डॉ o अंशुमान सिंह,सरिता गुप्ता, डॉ० आविन्द छात्र युवराज, सोनाली, गुन्जन, स्नेह, सत्यम तिवारी आदि मौजूद रहे