विद्याधर यादव का मा. लेफ्टिनेंट से मा.कैप्टन के पद पर हुआ प्रमोशन

विद्याधर यादव का मा. लेफ्टिनेंट से मा.कैप्टन के पद पर हुआ प्रमोशन


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स गणतंत्र दिवस के अवसर पर बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदपुर, मजरे-मखदूमपुर, निवासी विद्याधर यादव पुत्र हरदयाल यादव का सेना आयुध कोर में मां लेफ्टिनेंट के पद से मा. कैप्टन के पद पर प्रमोशन हुआ है । यह पदोन्नति उनके उत्कृष्ट सेवा,नेतृत्व क्षमता  व सैन्य में ज्ञान के लिए किया गया है । विद्याधर यादव नें अपनी सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण अभियानों में हिस्सा लिया है । और अपने देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । पदोन्नति सेवा उनके योगदान और समर्पण को दर्शाती है । इस पदोन्नति पर विद्याधर यादव ने कहा कि मैं अपने देश की सेवा करने के लिए गर्व महसूस करता हूं । मैं अपने परिवार दोस्तों और सेना के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया । विद्याधर यादव की पदोन्नति सेना में एक प्रेरणा के रूप में काम करेगी और अन्य सैनिकों को अपने लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी । विद्याधर यादव की पदोन्नति से सगे संबंधियों व क्षेत्र वासियो में खुशी का माहौल है । विद्याधर यादव की पांचवीं पीढ़ी में होना गर्व की बात है जो देश की सेवा में समर्पित हैं । यह एक ऐसा परिवार है जो पीढ़ीयों से देश की सेवा में समर्पित है । विद्याधर यादव का पांचवीं पीढ़ी सेना में होना यह भी दर्शाता है कि उनके परिवार में देश की सेवा के प्रति एक गहरी प्रतिबद्धता है यह एक ऐसा मूल्य है जो पीढ़ीयों से चला आ रहा है विद्याधर यादव इसके जीवंत उदाहरण है । यही नहीं छठी पीढ़ी विद्याधर यादव के पुत्र वैभव यादव सेवा में अपनी सेवा दे रहे हैं । विद्याधर यादव के छोटे भाई रामधर यादव ने बताया कि वह चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी भी सेवा में जाकर देश की सेवा करती रहे । विद्याधर की इस उपलब्धि से खुश होकर रामदयाल, राम प्रकाश, रमेश कुमार, रघुनाथ, सुनील, कनिष्क यादव, सौम्या, कुशाग्र आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post