दोस्तपुर नमो इंडिया संगठन के चेयरमैन बने सुभाषचंद्र मोदनवाल

दोस्तपुर नमो इंडिया संगठन के चेयरमैन बने सुभाषचंद्र मोदनवाल


 सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स दोस्तपुर कस्बे में सम्पूर्ण मोदनवाल समाज की एक बैठक नमो इंडिया‌ के बैनर तले वरिष्ठ समाजसेवी जीत बहादुर मोदनवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पधारे नमो इंडिया के नवमनोनीत राष्ट्रीय मंत्री रमेश कुमार मोदनवाल का भव्य अभिनंदन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री रमेश कुमार मोदनवाल ने नमो इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार डी पी गुप्ता एडवोकेट की सहमति से कस्बे में संगठन का विस्तार करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सुभाषचंद्र मोदनवाल को दोस्तपुर नमो इंडिया का चेयरमैन मनोनीत‌ किया। इसी के साथ जीत बहादुर मोदनवाल व पंच बहादुर मोदनवाल संरक्षक व अतुल मोदनवाल को संयोजक व मनीष कुमार‌ मोदनवाल को प्रभारी चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर राना मोदनवाल व विशाल मोदनवाल, महासचिव के पद पर युवा समाजसेवी जीतबहादुर मोदनवाल , कोषाध्यक्ष के पद पर श्यामबाबू मोदनवाल, संगठन मंत्री के पद पर अरूण कुमार उर्फ अशोक कुमार मोदनवाल, सचिव के पद पर सत्यम मोदनवाल, मंत्री के पद पर विजय कुमार मोदनवाल व मल्हू मोदनवाल और मीडिया प्रभारी के पद पर एडवोकेट सचिंद्र कुमार मोदनवाल को मनोनीत किया गया । इस अवसर पर सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर एक अनुशासित सिपाही की तरह कार्य करते हुए दोस्तपुर बाजार में नमो इंडिया संस्था को मजबूत करेंगे और मोदनवाल समाज की आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करने हेतु पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post