गोमती मित्रों की मुहिम का प्रशासन ने लिया संज्ञान,अब स्वच्छ गोमती जल में कीजिए स्नान
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। गोमती मित्र मंडल द्वारा विगत कई वर्षों से नालों का पानी जो सीधे गोमती नदी में जा रहा था उसको बंद करने के लिए प्रयास किया जा रहा था कई बार प्रशासन से आग्रह किया गया अभी बीते माह जनपद के सभी सामाजिक संगठनों ने गोमती मित्र मंडल के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ज्ञापन यात्रा निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जनपद के जिलाधिकारी महोदय को सौंप कर उनसे तत्काल प्रभाव से सभी एसटीपी को चलाने व नालों का पानी सीधे गोमती नदी में जाने से रोकने की उचित व्यवस्था का आग्रह किया गया था,मौनी अमावस्या स्नान पर्व के एक दिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश सिंह दद्दू के नेतृत्व में गोमती मित्रों द्वारा निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ की जो मुख्य नाले का पानी सीधे गोमती नदी में जा रहा था वह फिलहाल गोमती नदी में नहीं जा रहा है,प्रशासन को साधुवाद व श्रद्धालुओं से अपील की अधिक से अधिक संख्या में सीता कुंड धाम पहुंचकर आदि गंगा मां गोमती की स्वच्छ जलधारा में स्नान कर पुण्य फल के भागीदार बनें।