बिना मानक पूरा किए सड़क पर वाहन न चलाएं नन्द कुमार संयुक्त टीम द्वारा कादीपुर में सैकड़ों वाहनों का किया गया चालान
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं परिवहन आयुक्त के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने के निर्देश दिए गए है इसी क्रम में 12 जनवरी 2025 को नन्द कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की अगुवाई में श्री तुलसीदास पी०जी० कालेज कादीपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में यातयात सम्बन्धी विषय पर चर्चा की गई और अध्यापको छात्र छात्राओं एवं अभिभावको को सड़क सुरक्षा पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई उक्त कार्यक्रम के समापन के उपरान्त कादीपुर चौराहा समेत अन्य मार्गो पर विनय गौतम क्षेत्राधिकारी कादीपुर राम निरंजन यातायात निरीक्षक के साथ संयुक्त टीम बनाकर लभभग 165 वाहनों के बिना हेल्मेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के अभियान में चालान की कार्यवाही की गई इसी के साथ कादीपुर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर सभी आम जनमानस को सड़क सुरक्षा दुर्घटना से बचाव के बारे में बताया गया तथा अपील किया गया कि सभी वाहन चालक हेल्मेट लगाकर सीट बेल्ट पहनकर एवं अपने वाहनो में रिफ्लेक्टिब टेप लगाकर ही वाहन का संचालन करें जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके एआरटीओ प्रशासन नन्द कुमार ने बताया कि बिना मानक पूरा किए वाहन चालक सड़क पर न चले हेल्मेट और सीट बेल्ट का सदैव प्रयोग करें जिससे सड़क पर हादसे से बचा जा सके और परिवार का माहौल खुशियां भरा रहे हमेशा यह सोचकर सड़क पर वाहन चलाए कि परिवार वाले घर पर इंतजार कर रहे हैं अगर सभी वाहन चालक सड़क सुरक्षा पर ध्यान दे तो दुर्घटनाओं में कमी अवश्य आएगी।