नशा मुक्त होगी युवा पीढ़ी तो विवेकानंद का स्वप्न होगा पूर्ण: डॉ सुवर्णा
गायत्री परिवार में आयोजित किया युवा संवाद कार्यक्रम
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ कुड़वार नाका पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारी मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुवर्णा ने कहा युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना होगा एवं पर्यावरण को बचाने के लिए हम सबको प्लास्टिक से दूरी बनानी पड़ेगी तभी स्वच्छ सुंदर एवं समृद्ध भारत की कल्पना की जा सकती हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि प्रभाकर सक्सेना ने कहा युवाओं को स्वयं को पहचान कर लोग मंगल के कार्यों में खुद को लगाना पड़ेगा यही युग की पुकार है । राकेश सिंह ने गायत्री परिवार के स्वरूप के बारे में युवाओं को परिचित कराया। जिला समन्वयक डॉक्टर सुधाकर सिंह ने कहां की युवा पीढ़ी भारत को फिर से विश्व गुरु बना सकती है जिसके लिए युवाओं के त्याग एवं समर्पण की आवश्यकता है। युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष ने गायत्री परिवार की रचनात्मक कार्य के बारे में युवाओं को बताया एवं उप समन्वयक डॉ अमित ने आगामी 3 महीने के कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।आलोक आर्य ने युवाओ के गायत्री परिवार से जुड़ने का आवाहन किया। मंच का संचालन युवा समाज सेवी अभिषेक सिंह ने किया मौके पर अभिषेक सोनी ,डॉ सचिन ,प्रदीप ,विजयनाथ गुप्ता, श्रद्धा सिंह ,प्रिया ,मानसी, पंकज अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह, नीरज अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, सुनील ,मृत्युंजय आदि अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे