अटल के आदर्श हमारे लिए अमूल्य धरोहर : डॉ एमपी सिंह

अटल के आदर्श हमारे लिए अमूल्य धरोहर : डॉ एमपी सिंह


दुनिया भर के नेता करते थे अटल जी का सम्मान - डॉ एमपी सिंह

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स भाजपा भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगी। पूर्व पीएम की जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर पयागीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ एमपी सिंह ने उनसे जुड़े संस्मरणों को साझा किया। उनके राजनीतिक जीवन पर चर्चा की।उन्होंने कहा अटल जी के आदर्श हम सबके लिए अमूल्य धरोहर है।उन्होंने अटल जी को लोकतांत्रिक व मानवतावादी मूल्यों की प्रतिमूर्ति बताया। उन्होंने कहा वह इतने विशाल व्यक्तित्व के नेता थे कि विपक्ष समेत दुनिया भर के नेता उनकी  सराहना और सम्मान करते थे।उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से 15 मार्च तक अटल विरासत सम्मेलन आयोजित होगा भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे ने अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनको राजनीति का ध्रुवतारा बताया और अटल जी रचित कविता सुनाई।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी के संचालन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा ने पूर्व पीएम अटल जी को राजनीति का अजातशत्रु बताया।उन्होंने बताया की पूर्व पीएम अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत 25 दिसम्बर 2024 से 25 दिसम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनको याद किया जाएगा।इस दौरान मौजूद लोगों ने पार्टी कार्यालय पर अटल जी के जीवन व योगदान पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post