डेस्क बेंच पाकर बच्चे हुए प्रफुल्लित आई डी बी आई बैंक ने किया विद्यालय का सहयोग

डेस्क बेंच पाकर बच्चे हुए प्रफुल्लित आई डी बी आई बैंक ने किया विद्यालय का सहयोग


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स प्राथमिक विद्यालय रामदासपुर कूरेभार में बच्चों के बैठने के लिए अनिल पंचवाल प्रबंधक आई डी बी आई बैंक पखनपुर के सहयोग से 23 डेस्क बेंच का प्रबंध किया गया। बच्चों को डेस्क बेंचआई डी बी आई बैंक मुख्य शाखा सुल्तानपुर के प्रबंधक शेखर कुमार ने बच्चों और विद्यालय परिवार को डेस्क बेंच समर्पित किया। इन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी बैंक द्वारा शिक्षण व्यवस्था संवर्धन में सहयोग किया जाएगा।  इस अवसर पर विद्यालय  प्रांगण में दोनों प्रबंधकों द्वारा दो आम के पौधे  धरती माता की गोंद में रोपित किए गए। मनोज प्रभाकर सिंह प्रधान अध्यापक ने अनिल पंचवाल, शेखर कुमार और आई डी बी आई बैंक स्टाफ का विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक धन्यवाद किया और हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर बच्चों की खुशी परिलक्षित हो रही थी और लग रहा था जैसे बहुत दिनों बाद ही सही, लेकिन सम्मानित  हो गए। इस अवसर पर विद्यालय के सहयोगी शिक्षक परिवार के साथ अनिल सिंह ब्लॉक व्यायाम शिक्षक, अनिल श्रीवास्तव प्र अ बेलग़रा, रश्मि बाला सिंह प्र अ सरवन, आलोक सिंह प्र अ कसमऊ, रवि सौरभ स अ सरवन भी उपस्थित रहे और बैंक परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post