शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करते हैं–डॉ सीताशरण त्रिपाठी
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। विकास खंड कूरेभार में स्थानीय प्राधिकारी (प्रधान) व प्रधानाध्याकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. सीताशरण त्रिपाठी स्वतंत्र निदेशक, खनिज मंत्रालय भारत सरकार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का औपचारिक शुभारंभ किया। प्राथमिक विद्यालय कूरेभार, निदूरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय दामोदरा, कूरेभार व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कूरेभार के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में सभी प्रधान को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विद्यालयों में बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी कूरेभार दिलीप कुमार ने अतिथियों को स्मृति चिह्न, माल्यार्पण व शाल भेंटकर स्वागत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डा. सीताशरण त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करते हैं, इसलिए शिक्षकों को सदैव बच्चों व समाज के सामने एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। आपने इस उन्मुखीकरण कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि समुदाय ही विद्यालय का मालिक होता है और इस कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को सम्मानित करके प्रशंसनीय कार्य किया। खण्ड विकास अधिकारी शशिकांत तिवारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में पठन- पाठन का बेहतर माहौल बना है। खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार ने ब्लाक की प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष दो बच्चे आर्यांश, आयूष का सलेक्शन विद्या ज्ञान परीक्षा में हुआ है। इन बच्चों को सामान्य ज्ञान की किताब भेंटकर सम्मानित किया गया। सभी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही है। इस वर्ष ब्लाक कूरेभार को निपुण ब्लाक बनाने का लक्ष्य रखा गया है, हम होंगे कामयाब । एस आर जी सत्यदेव पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा रूपी इमारत के तीन पिलर होते हैं, बच्चा, शिक्षक व समुदाय। इन तीनों में समन्वय बनाकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य है। एआरपी राम दयाल चौरसिया ने आपरेशन कायाकल्प, रवि प्रकाश ने डीबीटी, शारदा कार्यक्रम,बालिका शिक्षा व संतोष कुमार ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में एल के दूबे प्रतिनिधि विधायक लम्भुआ, इन्द्रदेव मिश्र, मीडिया प्रभारी,डा आर सी पाण्डेय नगर उपाध्यक्ष भाजपा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक राजीव कुमार मिश्र ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभिभावकों के साथ नियमित बैठक करते हुए उन्हें विद्यालय विकास में सहयोगी बनाना चाहिए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक विवेक कुमार, भावना, राजेश कुमार, यादवेन्द्र, आरती तिवारी, नीलम, समरजीत वर्मा, सूर्यशंकर यादव व संतोष कुमार अनुदेशक तथा अंजली सिंह व सरोज कुमारी शिक्षामित्र को शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में आए हुए ग्राम प्रधान कामिल, रामावती, सुरेश सिंह, भारती गुप्ता, अरशद अली, परमदेव यादव, सूर्यप्रताप, अशोक वर्मा, राधेश्याम व प्रदीप कुमार को शाल व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए अटेवा के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों में बेहतर बदलाव आया है और हम सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं। दीपिका द्विवेदी ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया। जूनियर संघ के अध्यक्ष रमेश मिश्र, प्राथमिक संगठन से अरूण वर्मा, हरीश, करूण सिंह, चन्द्रप्रकाश ने सराहनीय सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में जनवरी माह में जन्म लिए हुए बच्चों के साथ अतिथियों ने केक काटकर उनका जन्म दिन मनाया ।