राजा भैया से मिला लाफ्टर चैलेंज अट्टहास कवि सम्मेलन -2025 आयोजन समिति का प्रतिनिधिमंडल

राजा भैया से मिला लाफ्टर चैलेंज अट्टहास कवि सम्मेलन -2025 आयोजन समिति का प्रतिनिधिमंडल


16 मार्च को के पी कालेज प्रतापगढ़ में आयोजित मुकुट प्रतियोगिता का दिया सस्नेह आमंत्रण

प्रतापगढ़, न्यू गीतांजलि टाइम्स साहित्य महारथी डॉ राजेश्वर सहाय त्रिपाठी एवं कवि चंद्रेश बहादुर सिंह 'पागल' की स्मृति में संस्था अक्षर ज्योति व मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 16 मार्च, रविवार को रात्रि 08 बजे से के.पी.कालेज मैदान, प्रतापगढ़ (उ.प्र.) में आयोजित लाफ्टर चैलेंज अट्टहास कवि सम्मेलन -2025 का सस्नेह आमंत्रण पत्र लेकर आज रविवार को आयोजन समिति का प्रतिनिधिमंडल कुंडा विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" से उनके बेंती राजभवन में मिला और उन्हें सादर आमंत्रित किया। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने जनपद प्रतापगढ़ मुख्यालय पर होली के खुशनुमा माहौल में आयोजित हो रहे भब्य हास्य कवि सम्मेलन एवं मुकुट प्रतियोगिता की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं देते हुए आयोजन समिति को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने डॉ राजेश्वर सहाय त्रिपाठी एवं कवि चंद्रेश पागल के काब्य सृजन एवं जनपद के साहित्यिक इतिहास में उनके कभी न भुलाए जाने वाले अविस्मरणीय योगदान की भी चर्चा किया। राजा भैया ने आयोजन समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा मिलती हैं वहीं हम अपने साहित्यिक पुरोधाओं की स्मृतियों को सहेजते हुए पुनर्जीवित कर उन्हें याद करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से आयोजक कवि शीतला "सुजान" , मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रमुख व्यवस्थापक कुल भूषण शुक्ल, विराट धाम पीठाधीश्वर एवं स्वागताध्यक्ष वी.एस.पाठक आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post