आम आदमी के लिए मध्यम वर्ग के लिए काफ़ी लुभावना है बजट– डॉ अंग्रेज सिंह राणा

आम आदमी के लिए मध्यम वर्ग के लिए काफ़ी लुभावना है बजट डॉ अंग्रेज सिंह राणा


 सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स अर्थशास्त्री प्रोफेसर(डॉ) अंग्रेज सिंह  राणा प्राचार्य, गनपत सहाय पी.जी.कालेज सुलतानपुर ने बताया कि 2025 का बजट विकसित भारत के लिए गरीबों,युवाओं,किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है ।समावेशी विकास पथ को बढ़ाना साथ में विनिर्माण को बढ़ावा देना,मेक इन इंडिया को आगे लेकर जाना,एम एस एम ई को अधिक सहायता देना,रोज़गार द्वारा  विकास को समर्थक बनाना व नवाचार में निवेश,ऊर्जा आपूर्तियाँ बढ़ाना,निर्यात को बढ़ावा देना,नया इनकम टैक्स बिल लाना,बीस हज़ार करोड़ की राशि को परमाणु ऊर्जा पर खर्च करना,52 पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाना,बीमा क्षेत्र में एफ डी आई इन्वेस्टमेंट सौ प्रतिशत करना,36 जीवन रक्षक दवाइयों को फ्री करना,भारत को दुनिया भर में खिलौनों का हब बनाना,88 शहरों को बाई एयर कनेक्ट करना,12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स न लगाना जिससे कि घरेलू उपभोग,बचत और निवेश को बढ़ावा देना,जिससे माँग और पूर्ति दोनों में बढ़ोतरी होगी।बजट में मोबाइल,कैन्सर मेडिसिन मेडिकल एक्यूमेन्ट,L E D, LCD भारत में बने कपड़े इलेक्ट्रिक वाहन ,बैटरी और मोटर साइकिल सस्ते किए गये किसानों की क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से पांच लाख कर दी गयी।तीन लाख दस हज़ार मेडिकल सीट बढ़ाई गई,दो हज़ार करोड़ प्राइवेट सेक्टर को रिसर्च एवं डेवलपमेंट के लिए दिया जाएगा ।जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ा दिया गया है।बिहार के अंदर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना  की जाएगी।कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी के लिए मध्यम वर्ग के लिए काफ़ी लुभावना है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post