बजट से माध्यम वर्ग को मिलेगी राहत –डॉ विष्णु अग्रहरि

बजट से माध्यम वर्ग को मिलेगी राहत डॉ विष्णु अग्रहरि


सुल्तानपुर। डॉ विष्णु अग्रहरि असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग सुल्तानपुर ने बताया कि इस बार का बजट वास्तव में मध्यम वर्ग, महिला, किसान, युवाओं, उद्योगों आदि सभी वर्गों और क्षेत्रों को ध्यान मे रख कर बनाया गया है । इस बार मध्यम वर्ग को बहुत बड़ी राहत देते हुए आयकर में छूट की सीमा को बढ़ा दिया और 12 लाख तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों को कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने और उनकी आय को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया जिसके तहत सरकार द्वारा मखाना बोर्ड की स्थापना, कपास प्रोडक्शन मिशन का भी ऐलान किया गया है जिससे कि कृषि क्षेत्र को और अधिक विकसित किया जा सके, चिकित्सा क्षेत्र में भी कई प्रावधान किए गए जैसे 200 से अधिक कैंसर सेंटर खोलने और कैंसर की 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई है और 6 जीवन रक्षक दवाओं पर भी टैक्स में राहत दी गई है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए 23 आई आई टी में 6500 सीटें और मेडिकल कॉलेज में 75000 सीटों को बढ़ाया जाएगा, एम एस एम ई को अब 10 करोड़ तक लोन और स्टार्ट अप के लिए 20 करोड़ तक लोन दिया जाएगा, इफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को और मजबूत किया जाएगा, देश को जोड़ने वाली रेल यातायात को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा और साथ ही साथ पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुए ग्रीन एनर्जी और ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने लिए विशेष जोर दिया गया है। इस प्रकार यह बजट वास्तव में सभी वर्गों का बजट हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post