पत्रकार एकता व मानवाधिकार संघ जिला महामंत्री राजदेव यादव व तहसील अध्यक्ष पवन कुमार हुए सम्मानित
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती सप्ताह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमेठी सांसद के.एल.शर्मा का मानवाधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ के जिला वरिष्ठ महामंत्री राजदेव यादव नें बुके देकर एवं बल्दीराय तहसील अध्यक्ष पवन कुमार नें माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर एम.डब्लू.ओ जिला अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा नें राजदेव यादव व पवन कुमार को डायरी, पेन देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेठी सांसद के.एल शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है, पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य समाज को सही जानकारी प्रदान करना है।.एक पत्रकार के रूप में उनका कर्तव्य है कि वे समाज की सच्चाई को उजागर करें, वे समाज की समस्याओं लिए आवाज उठाये ।इसी क्रम में मानवाधिकार संघ का जिक्र करते हुए कहा कि मानवाधिकार संरक्षण जनमानस को जागरूक करने का काम करता है । मानवाधिकार आयोग की स्थापना का उद्देश्य मानवाधिकारों की रक्षा करना और उनका संरक्षण करना है। यह आयोग शिकायतों की जांच करता है, मानवाधिकारों के उल्लंघन की रिपोर्ट करता है,और सरकारों को नीतिगत सलाह देता है ताकि मानवाधिकारों की सुरक्षा और प्रोत्साहन सुनिश्चित हो सके । इस प्रकार मानवाधिकार आम जनमानस को जागरूक करने का काम करता है और उनके मूलभूत अधिकारों का संरक्षण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।