ऐश्वर्या मिश्रा मिस फेयरवेल तथा वर्चस श्रीवास्तव मिस्टर फेयरवेल रहे
सुलतानपुर।करौंदिया (विवेकनगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई दी। विद्यालय की प्रबंधक आशा सिंह, केएनआईसीई, लालडिग्गी के प्रधानाचार्य डॉ.मृदुल कुमार सिंह, केएनआईसीई,करौंदिया के प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी.सिंह ने ज्ञानदायिनी मां सरस्वती तथा बाबू के.एन.सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किए।डॉ.एन.डी. सिंह ने आशा सिंह तथा डॉ.मृदुल कुमार का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। कक्षा 11की छात्राओं ने स्वागतम हम आपका अभिनंदन करते हैं.. स्वागत गीत गाकर सबको भाव-विभोर कर दिया। कक्षा11 के छात्र दिव्यांश तिवारी,अभय कुमार,हिमांशु दक्ष तथा उत्कर्ष मिश्रा ने ओ मेरे दिल के चैन...गाकर सबको ताली बजाने को मजबूर कर दिया।कक्षा 12 की छात्रा कृतिका श्रीवास्तव ने अजीब दास्तां है ये गाकर सबको भाव-विभोर किया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने रैंप वॉक,म्यूजिकल चेयर,फेसियल एक्सप्रेशन गेम,गेम पुश अप,गेम हैं, की पिकिंग आदि प्रस्तुत किए। कक्षा 11की छात्राओं ने मेरा चैन,मैंन,रैन अपने साथ ले गया जब खनके पायल गीत के बोल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा 11 की छात्राएं प्रियांशी व आंशी तथा कक्षा 12 की छात्राएं अंशिका मिश्रा व आराध्या मिश्रा ने डूएट डांस किया। कक्षा 11 के छात्र अभय श्रीवास्तव व युवराज श्रीवास्तव ने शानदार कामेडी का प्रदर्शन किया। आराध्या मिश्रा मिस फेयरवेल तथा वर्चस श्रीवास्तव मिस्टर फेयरवेल रहे।चेयर कम्पटीशन में प्रेरणा मिश्रा तथा प्रज्वल श्रीवास्तव विजेता रहे। प्रबंधक आशा सिंह ने सभी विद्यार्थियों को सर्वोच्च अंक प्राप्त करके डाक्टर,इंजीनियर, वैज्ञानिक बनने के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया।डॉ.मृदुल कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य डॉ. एन.डी.सिंह ने जीवन के स्वर्णिम अनुभवों का विद्यार्थियों में साझा किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना किए। नितिन जायसवाल ने रहें न रहें याद आयेंगे ये पल ...गीत गाकर सबको ताली बजाने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य तन्वी गोयल,समन्वयक रेनू सिंह,सी.बी.सिंह,जगराम भार्गव, विश्वासमणि त्रिपाठी,नितिन जायसवाल,अस्मित गुप्ता, देवब्रत सिंह,वीरेंद्र विक्रम सिंह, सुनील राठी,अंकित सोनी, आशीष कुमार शुक्ल,सिद्धांत सिंह, नरेंद्र पांडेय, ज्योति श्रीवास्तवा, गीता मिश्रा, अमरदीप कौर,शीरीं अंसारी, प्रियंका सिंह,विभा पाण्डेय आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्रबंधक पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक विनोद सिंह तथा समाजसेवी पुलकित सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष दिए हैं।