यह बजट विकसित व आत्मनिर्भर भारत का रोड मैप

यह बजट विकसित व आत्मनिर्भर भारत का रोड मैप: डॉ आरए वर्मा


मिडिल क्लास को मिला बड़ा तोहफा,12 लाख तक की आय टैक्स फ्री

सुल्तानपुर।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बजट की सराहना करते हुए कहा यह बजट आत्मनिर्भर व विकसित भारत का रोड मैप है। सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देते हुए 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है।यह बजट मध्यम वर्ग के लिए वरदान है।बजट में 36 जीवन रक्षक और कैंसर की दवाओं को टैक्स फ्री करने के साथ मेडिकल उपकरण को सस्ता करना अच्छा क़दम है।उन्होंने कहा नए घर बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ खर्च करना बताता है कि देश आत्मनिर्भर व विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है।भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा बजट सरकार की दूरदर्शिता का ब्लू प्रिंट है।उन्होंने कहा देश में मेडिकल एजुकेशन में 75 हजार और आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ने से युवाओं को फायदा मिलेगा।क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने अंतरिम बजट को अभूतपूर्व बताया और कहा सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है।यह बजट युवा,गरीब, महिला,किसान सभी को सशक्त करेगा।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा शानदार व जोरदार बजट है।विकसित भारत को दिशा देने वाला बजट है।बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करना और छोटे कारोबारियों को 5 लाख का क्रेडिट कार्ड देना अच्छा क़दम है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post