विधायक ने किया पिकौरा-कचनाँवा-चंदेलेपुर मार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। इसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए पिकौरा से कचनाँवा होते हुए चंदेलेपुर संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क को 3 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से विश्वस्तरीय तकनीक द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कुशल अधिकारियों की देखरेख में बनाया जा रहा है। आज इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने निर्माण कार्य का सघन निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान विधायक ने कहा कि यह सड़क ग्रामीणों की आवागमन की समस्या को दूर करेगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगी। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।निरीक्षण के दौरान इसौली विधानसभा अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव, रंगी लाल यादव, रवीन्द्र यादव, राम गणेश यादव, राम कलप यादव, रामनरेश सहित कई स्थानीय नेता व ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने इस सड़क निर्माण को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और विधायक का आभार व्यक्त किया।