पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी
दंगा नियंत्रण उपकरणों का हुआ अभ्यास
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित परेड की सलामी ली। इसके बाद आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने और विधि विरुद्ध भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया।परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को दौड़ कराई और टोलीवार परेड ड्रिल का निरीक्षण किया। इसके बाद आरक्षियों को शस्त्र अभ्यास कराते हुए दंगा नियंत्रण के विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी गई।पुलिस कर्मियों ने रबर बुलेट गन, स्मोक गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि के इस्तेमाल का अभ्यास किया। उन्हें इन उपकरणों के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया।इस अभ्यास के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सावंत,क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम,क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम सहित प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।साप्ताहिक परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों की जांच की और उन्हें अद्यतन रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन और प्रतिसार निरीक्षक भी मौजूद रहे।