जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित।

जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित।


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की उपस्थित में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारों- महाशिवरात्रि, होली व ईद-उल-फितर, नवरात्रि आदि के दृष्टिगत जनपद में शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु जनपद के धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों/धार्मिक प्रमुखो के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में तहसीलवार पीस कमेटी की बैठक के बिन्दुओं एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे- विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, यातायात, जुलूस आदि के सम्बन्ध में बिन्दुवार सभी कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। 1. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी से आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी धार्मिक संस्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त उपाय एवं ड्यूटी लगा दी जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि विभिन्न त्यौहारों में प्रयुक्त होने वाले डी.जे. मालिकों को पहले से ही अवगत करा दिया जाय कि वे मानक के अनुरूप ही डी.जे. ध्वनि को नियंत्रित रखें, अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही की जायेगी।  2. जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका/नगर पंचायत व जिला पंचायतराज अधिकारी को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाय। इसी प्रकार विद्युत विभाग, खाद्य सुरक्षा, यातायात, आबकारी आदि विभागों को भी उनके दायित्वों से सम्बन्धित कार्यों हेतु निर्देशित किया गया। 3. जिलाधिकारी द्वारा सभी पीस कमेटी के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने अराजक तत्वों से सावधान रहें। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर तत्काल प्रशासन को अवगत करायें, जिससे ऐसे अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके। 4. डीएम द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जुलूस, यात्रा, लगने वाले मेलों आदि के सम्बन्ध में जो भी परमिशन दे रहें हैं उसकी सभी विभागों से एनओसी लेने के पश्चात ही अनुमति दें। 5. पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित समस्त प्रविधानो का पालन करने की सभी से अपील की। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित मन्दिरों एवं मस्जिदों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा समितियों के सहयोग से लगवाना सुनिश्चित करें। 6. पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसएचओ को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह व भड़काउ पोस्ट करने वाले ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने पीस कमेटी के सभी सदस्यों से भी अपील की कि ऐसे लोगों से सावधान रहें तथा तत्काल पुलिस प्रशासन को अवगत करायें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post