स्टेडियम सुल्तानपुर को हरा सोनबरसा बना विजेता

स्टेडियम सुल्तानपुर को हरा सोनबरसा बना विजेता


राज्य स्तरीय महिला प्रतियोगिता में हरियाणा का दबदबा

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स ताजखानपुर बहादुरपुर में आयोजित दो दिवसीय हाजी नसीर खान नस्सर व रिजवान सईद सुल्तानपुरी की याद में आयोजित दो दिवसीय महिला पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के पूर्व सचिव वेद प्रकाश चैंपियन कोभी याद किया l प्रतियोगिता का उद्घाटन सर्वप्रथम उन विभूतियों का माल्यार्पण कर किया गया जो खेल जगत के लिए समर्पित रहे। मुख्य अतिथि विधानपरिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष बार एसोसिएशन रंजीत सिंह त्रिशुंडी व विशिष्ट अतिथि चंदन नारायन सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा और जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा,  सचिव एस एन सिंह कोषाध्यक्ष मुनेंद्र मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, सरवर खान ,वदूद खान एवं जीशान की अगुआई में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला स्तरीय पुरुष प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम सुल्तानपुर और सोनबरसा के बीच खेला गया जिसमें  सोनबरसा की टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए स्टेडियम सुलतानपुर को पांच सेटों के मुकाबले में 3- 2 से हराया, विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्राफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया  आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन राज्य स्तरीय महिला वर्ग की डे नाइट प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सुल्तानपुर स्टेडियम, आगरा, हरियाणा, लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर और प्रयागराज की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें रोमांचक मुकाबले देर रात तक चले हरियाणा ने अपने पुल के दोनों मैच जीतकर अपनी मजबूत स्थिति दर्ज की, हरियाणा की टीम ने सीधे सेटों में पहले मैच में आगरा और पूल के दूसरे मैच में लखनऊ को हराया l निर्णायक आसिफ,सोनू सिंह दिनेश मिश्रा नाना रहे, संचालन इमरान, रमजान पहलवान और महफूज खान ने किया ऑफिशियल अनस अब्बास, ,सैयद नूर अली, मोहम्मद अली रहे l  प्रतियोगिता में मुख्य सहयोगी इजहार खान, महफूज खान, इशार उर्फ टीपू, नौशाद खान,मुन्ना कालिया,आकिब रहे, व्यवस्था में अनस खान, अरकम खान, तौकीर खान, रशीद खान, तमजीद, तौहीद, मो आरिफ़, सोहेल खान रहे l इस अवसर पर मोहम्मद अली, तौसीफ खान बाली सहित  सहित सैकड़ों दर्शक व खेल प्रेमियों ने मैच का आनंद लिया

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post