अंगनाकोल गांव में पीडीए जन पंचायत का आयोजन
सपा नेताओं ने जनता को किया संबोधित
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। 188 विधानसभा क्षेत्र के अंगनाकोल गांव में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष सुल्तान खान उर्फ मोनू ने किया। पंचायत में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और पार्टी की नीतियों पर चर्चा की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव और विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हाजी हारून रहे। इस दौरान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शहजाद अहमद सहित कई अन्य नेताओं ने जनता को संबोधित किया और पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने पर जोर दिया।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव,शहबान अहमद, तस्लीम अहमद, शिवमंगल तिवारी, सुल्तान खान, नवनीत यादव, ज़रताब रज़ा खान, अमरीश कांत गौतम, सुरेश कुमार, फ़हीम अहमद, शानू अहमद, प्रशांत यादव, हिमांशु यादव, मक़सूद आलम, पवन यादव, सर्वेश अग्रहरि सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।इस जन पंचायत में नेताओं ने आगामी चुनावों के मद्देनज़र पार्टी की मजबूती और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। नेताओं ने जनता से 2027 में समाजवादी पार्टी को फिर से सत्ता में लाने का आह्वान किया और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस जन पंचायत में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी देखने को मिली, जिससे क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों का रुझान साफ नजर आया।