राजाराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नारायणपुर में वार्षिक परीक्षाफल घोषित
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। राजाराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नारायणपुर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण संपन्न हुआ विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध राजाराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नारायणपुर सुल्तानपुर यू पी का शैक्षिक सत्र 2024.25का समारोप आज परीक्षाफल वितरण के साथ हो गया नवीन सत्र अप्रैल से प्रारंभ होगा।आज परीक्षाफल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि देवी प्रसाद तिवारी (विभाग मार्ग प्रमुख) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा अध्यक्षता अवकाश प्राप्त अध्यापक कृपाशंकर दूबे ने की।सर्वप्रथम अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा मां शारदे के चित्र पर अपने श्रद्धा पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वंदना के उपरांत भैया बहिनों को परीक्षा परिणाम का बालक के जीवन में महत्व को प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पांडेय ने बताते हुए अतिथियों का परिचय एवं सम्मान कराया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के आदरणीय कोषाध्यक्ष अजीत पांडेय महिला सदस्य रश्मि त्रिवेदी मातृ भारती की अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष तथा अन्यान्य माताएं उपस्थित रही।पपुरस्कार प्राप्त करने के लिए लगभग अभिभावक 100माताएं अपने बालक के साथ उपस्थित रही।परीक्षाफल वृत निवेदन के अनुसार कुल विद्यालय में पंजीकृत बच्चे 325में परीक्षा दिए 305विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत शत प्रतिशत रहा।विद्यालय में प्रथम श्रेणी में 228 बच्चे द्वितीय श्रेणी में 66तृतीय श्रेणी में कुल 05बच्चेमेडिकल के आधार पर 05 उत्तीर्ण हुए।इस प्रकार अरुण से अष्टम तक क्रमश प्रथमस्थानअनमोल पांडेय अस्वी सिंह युवराज गुप्ता साक्षी पटेल निधि वर्मा हार्दिक मिश्र सात्विक द्विवेदी आरुष वर्मा अदिति वर्मा शाश्वत द्विवेदी रिया दुबे द्वितीय स्थान क्रमश अरुण यादव अलंकृता सिंह दिव्यांका मिष्टी मिश्रा अभय प्रकाश यादव आनंद तिवारी कृषक बरनवाल आदर्श यादव अर्णव वर्मा प्रिंस मिश्र श्रद्धा इसके अतिरिक्त सर्वाधिक उपस्थिति अदिति वर्मा व्यवस्थित वेश कृष्णकांत मिश्र अनुशासन प्रिय अविनाश दूबे सक्रिय भैया बहिन गरिमा पांडेय समय पालन के लिए रुद्र कुमार शुक्ल अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सर्वाधिक प्राप्तांक अदिति वर्मा को दिया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में समय पालन और आज्ञा पालन के महत्व को सफलता का मिल मंत्र बताया।कार्यक्रम कसंचालन भारत मिश्र तथा परीक्षा फल की घोषणा परीक्षा प्रमुख शैलेंद्र पांडेय ने किया। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष अजीत जी नेकिया वन्देमातरम के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।