के एन आई के एन एस एस शिविरार्थियों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया

के एन आई के एन एस एस  शिविरार्थियों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। कमला नेहरु संस्थान के सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरूवार को डॉ आर पी मिश्र व अन्य कार्यक्रम अधिकारियो के निर्देशन मे एन एस एस शिविरार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत एन एस एस गीत से हुई। प्रातःकालीन सत्र मे डा. अवधेश प्रताप सिंह सिंह ने एन एस एस के प्रतीक पुरूष स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिए गए वैचारिक निधि युवा जागरण व आचरण पर उद्बोधन दिया गया। इसके समाज को सदैव स्वस्थ रखने मे सर्वकालिक स्वच्छता को पोषित करने की आवश्यकता पर डा. आर पी मिश्र ने प्रकाश डाला। शिविर मे उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने अपने चतुर्दिक सदैव स्वच्छ रखने की शपथ ली। तदुपरांत सभी स्वयंसेवको ने गृहविज्ञान संकाय व व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की गहन साफ सफाई की। डा. अजीत कुमार सिंह   सहित सभी कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व मे स्वयंसेवको द्वारा शिविर स्थल से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम स्वयंसेवकों ने कस्बा सुल्तानपुर व रतनपुर ग्रामीण इलाके के निवासियों व मुख्य सड़क मार्ग के राहगीरों को सदैव अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया। दोपहर के भोजनोपरान्त सांध्यकालीन सत्र मे बौद्धिक कार्यक्रम व सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन सम्पन्न हुआ। डा.आर पी मिश्र ने चतुर्थ दिवस पर सम्पन्न किए जाने वाले एन एस एस कार्यक्रमों की रूपरेखा समझाई गयी। अंत मे सांध्यकालीन सत्र का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। चतुर्थ दिवस के कुशल सम्पादन के लिए संस्थान प्राचार्य सहित परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राधेश्याम सिंह व मुख्य अनुशासक डॉ सुधांशु प्रताप सिंह ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को शुभकामनायें दीं। तृतीय कार्यक्रम दिवस पर वैभव दीपक बैभव माला अग्रहिर प्रतीक्षा  स्तुति एवं महिमा सहित चारों इकाईयों के सभी स्वयंसेवक सेविकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post