26 मार्च को होगी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला कार्यकारी की घोषणा

26 मार्च को होगी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला कार्यकारी की घोषणा


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। फूड विभाग के द्वारा अवैध वसूली, नगर पालिकाओं द्वारा हो रही अवैध ठेकेदारी तथा जीएसटी सचल दल प्रभारी के द्वारा की जा रही अवैध वसूली का व्यापारी करेंगे पुरजोर विरोध। आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में जिला उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई जिसमें कादीपुर तहसील अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि संगठन के विस्तार में जो पदाधिकारी पहले से संगठन में तहसील स्तर पर या बाजार स्तर पर अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें जिले की कार्यकारिणी में लिया जाए जिसका संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर त्रिपाठी ने समर्थन किया और कहा कि पुराने व तेज तर्रार साथियों को संगठन को आगे बढ़ना चाहिए। नगर व जिले में महिला युवा इकाई के भी विस्तार करने पर चर्चा हुई जिस पर जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने कहा कि यथाशीघ्र युवा तथा महिला इकाई का भी पुनर्गठन व विस्तार किया जाएगा। प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन में हर जिले के पदाधिकारी को मार्च महीने में एक-एक आजीवन सदस्य बनाना अनिवार्य है और हम सभी से निवेदन करते हैं कि इस लक्ष्य को पूरा करें।  सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 26 मार्च को जिला कार्यकारिणी का गठन करके जिला कार्यकारी घोषित की जाएगी प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि संगठन व्यापारियों के हित में कार्य करने के लिए है जो भी पदाधिकारी संगठन के अनुशासन का पालन करेगा व्यापारी हित में संघर्ष करेगा उसी को आगे बढ़ाया जाएगा जो संगठन निष्ठ होगा संगठन सदैव उसे आगे बढ़ने का कार्य करेगा साथ ही साथ निष्क्रिय पदाधिकारी को संगठन सक्रिय करने का प्रयास करेगा। बैठक में यह भी संज्ञान में आया है कि फ़ूड अधिकारियों द्वारा अपने साथ प्राइवेट व्यक्तियों को लेकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिले के नगर पालिका तथा नगर पंचायतों द्वारा शासनादेश का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से ठेका देकर अवैध वसुली कराई जा रही है। जीएसटी के सचलदल प्रभारी द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है। जिस पर तय हुआ कि इन तीनों बिंदुओं पर जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया जाएगा याद कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। बैठक में जिला सचिव रमेश जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष विनोद अग्रहरि, हरिकेश पांडे, राजेंद्र कसौधन,तहसील अध्यक्ष नरेंद्र अग्रहरि तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post