उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में चांदा कोतवाली में पीस कमेटी की हुई बैठक

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में चांदा कोतवाली में पीस कमेटी की हुई बैठक


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। चांदा कोतवाली में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में रमजान, ईद और होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी लंभुआ मंजुल मयंक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रमजान, होली व ईद के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के विषय में चर्चा की गई। उन्होंने बताया डीजे पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा और कोई किसी प्रकार का अभद्र गाना नहीं बजाएगा। उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। वही चाँदा में संचालित मदरसा प्रबंधक मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि होली पर्व के उपलक्ष्य में मदरसे में 13,14 और 15 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है। पीस कमेटी बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों ने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को कहा। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय दुबे, हाजी अल्लन , बबलू खान, बृजलाल पाल, मनीष,शुभम कौशल ,फिरोज,अफरोज, कृष्णा , राहुल पाल एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post