के एन आई में पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय अभियान का आयोजन

के एन आई में पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय अभियान का आयोजन


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। केएनआईपीएसएस मे दिन शुक्रवार को  पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय अभियान का आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम संस्थान प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया । कमला नेहरू संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ आर पी मिश्र ने बताया कि संस्थान मे यह कार्यक्रम राज्यपाल राजभवन लखनऊ उत्तर प्रदेश के आदेश एवं इसके आधार पर कुलसचिव अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा निर्गत प्रपत्र के अनुपालन मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कला संकाय के प्रभारी श्रीमती रंजना सिंह के नेतृत्व में उपस्थित प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं व कर्मचारीगणों के साथ साथ विद्यार्थियों द्वारा अपने मनपसंद पुस्तको को हाथ मे लेकर एक घण्टे तक पढ़ा गया। इसके उपरांत समाज के अन्तर्गत व्याप्त सामाजिक कुप्रथा दहेज व नशा के उन्मूलन हेतु नशा मुक्ति एवं दहेज उन्मूलन सम्बंधित  शपथ भी उपस्थित सभी लोंगो ने लिया। राज्यपाल सचिवालय द्वारा आदेशित  कार्यक्रम के अनुपालन मे सभी संकायाध्यक्षो के नेतृत्व मे यह आयोजन एक ही समय  सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर संस्थान के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राधेश्याम सिंह सहित श्रीमती रंजना सिंह प्रोफेसर प्रतिमा सिंह श्रीमती वन्दना सिंह,  डॉ अनुराग पाण्डेय डा सुनीता राय डॉ शक्ति सिंह डा. अनिल यादव डा.पवन  रावत डा. रत्नेश बरनवाल डा. सर्वेश बरनवाल डा. जीतेंद्र सिंह डॉ अजित कुमार सिंह डॉ अतुल कुमार मिश्र डा. विजय पाण्डेय डा. कुलदीपक पाण्डेय नीरज सिंह अतुल वर्मा अमित कुमार सिंह के साथ सभी प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं व बर्सर अनिल सिंह के साथ साथ ब्रिजेश  प्रदीप एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफलतम आयोजन हेतु संस्थान प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने संस्थान के सभी प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं कर्मचारीगण व विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post