वैश्य समाज का लंभुआ में होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम शंकर मोदनवाल,श्री राजू जायसवाल, श्री शोभनाथ बरनवाल श्री प्रेमचंद बरनवाल, श्री अशोक कसौधन,श्री रामचंद्र मोदनवाल,श्री जगदीश अग्रहरि,श्री बजरंज बली अग्रहरि आदि के ईश वंदना करके हुई ।मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय केसरी जी एवं महामंत्री संजय केसरी जी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में कादीपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री आनंद जायसवाल ,अमेठी नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री फूलचंद कसौधन जी ,अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि के प्रतिनिधि श्री राजेश अग्रहरि जी, शिवगढ़ ग्राम प्रधान सूरज साहू ,गोपाल रायपुर के प्रधान श्री प्रदीप जायसवाल , खड़ुआंन प्रधान सुनील गुप्ता, गोपीनाथपुर के प्रधान श्री संतोष कुमार अग्रहरी आदि रहे ।कार्यक्रम में सभी वैश्य समाज के लोगों की सहभागिता रही और सांस्कृतिक में कार्यक्रम में पूजा अग्रहरि और शिखा अग्रहरि ने अपने विशेष अंदाज में सभी का मन मोह लिया वैश्य समाज की बहू अनीता बरनवाल ने भी गीत के माध्यम से सबको भाव विभोर कर दिया। वैश्य समाज कादीपुर विधान सभा के अध्यक्ष श्री यश कुमार अग्रहरी, वैश्य समाज लंभुआ के विधान सभा अध्यक्ष श्री आशीष कुमार बरनवाल, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री आलोक आर्य,सुल्तानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष साहू, काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष श्री कुलदीप गुप्ता, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री रमेश अग्रहरि श्री राजेंद्र जायसवाल श्री सुधीर गुप्ता श्री विनय सेन श्री मनोज कुमार वैश्य श्री , श्रीमती मालती गुप्ता, श्रीमती अनीता मोदनवाल,श्रीमती मधु अग्रहरि आशीष बरनवाल,अनूप बरनवाल,विवेक बरनवाल समेत हजारों की संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वैश्य समाज उत्तर प्रदेश जनपद सुल्तानपुर के अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, भारतीय कांवरिया सेवा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रहरि,श्री अजय जायसवाल (मास्टर साहब),श्री सुभाष जायसवाल,श्री घनश्याम बरनवाल,सीताराम मोदनवाल,श्री विजय जायसवाल आदि प्रमुख लोगो का विशेष योगदान रहा।