बिजेथुआ धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने हेतु राज्य सूचना आयुक्त ने दिया पत्र
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सिंह वत्स ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान वत्स ने मंत्री जी को अपने नवीनतम काव्य संग्रह ‘तू जीत के लिए बना’की भेंट दी, जो उनकी साहित्यिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुलाकात के दौरान वत्स ने मंत्री जी को एक पत्र सौंपा, जिसमें बिजेथुआ महावीरन की सिद्ध पीठ बजरंगबली को पर्यटन विभाग की कार्ययोजना में शामिल करने, इसे पर्यटन स्थल घोषित करने और बिजेथुआ धाम को अयोध्या की विकास परियोजनाओं से जोड़ने का आग्रह किया गया। मंत्री ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आश्वासन दिया कि अप्रैल महीने में बिजेथुआ महावीरन को पर्यटन विभाग की कार्ययोजना में शामिल कर लिया जाएगा। बिजेथुआ महावीरन का विकास क्षेत्रीय पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा। उक्त जानकारी राम बरन महाविद्यालय प्रशासक संजय सिंह ने दी है।