जनपदीय विद्युत अधिकारियों की बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने दिए आवश्यक निर्देश

जनपदीय विद्युत अधिकारियों की बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने दिए आवश्यक निर्देश


नवीन बस्तियों में विद्युतीकरण समय से कराया जायसुरेंद्र निषाद

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सजनपद सुल्तानपुर के विकास भवन प्रेरणा सभागार में आयोजित विधुत वितरण मण्डल की बैठक में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता के साथ बैठक में  सुल्तानपुर सांसद के निर्देश के क्रम में सुरेन्द्र निषाद द्वारा  लोकसभा क्षेत्र  सुल्तानपुर में हो रही बिजली सम्बंधित जन समस्याओं पर चर्चा के दौरान विभिन्न नई बस्तियों में विद्युतीकरण के सम्बंध में ,जर्जर केबल को परिवर्तित कराए जाने व विभिन्न क्षेत्रों  के  ट्रांसफार्मर  की क्षमता वृद्धि हेतु दिशा निर्देश दिए ।इसी के साथ, साथ सरकार द्वारा विधुत विभाग सम्बंधित चलाए जा रही योजनाओं पर विस्तृत चर्चा और कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।  गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को अपनी तरफ से तैयार रहने के लिए कहा गया जिससे गर्मी में बिजली की कटौती न हो। जनता को बिजली आपूर्ति समुचित रूप से मिल सकें। उपस्थित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसी के साथ नवीन बस्तियों के निवासी दूर दूर तक बांस बल्ली के सहारे अपनी केबल को ले गए हैं जिससे खतरा उत्पन्न होना स्वाभाविक है, ऐसे स्थानों पर विभाग नियमानुसार विद्युतीकरण कराए जिससे विद्युत से जन हानि को बचाया जा सके।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post