प्राथमिक विद्यालय निसासिन में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। प्राथमिक विद्यालय निसासिन वि.क्षे. बल्दीराय, जनपद सुल्तानपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रामप्रसाद, बच्चों के अभिभावक रीता, पूनम, कमलेश, श्रीनाथ, हरिशंकर, दयावन्ती, माधुरी, रामरती, सुनीता, आंगनबाड़ी गीता वर्मा, सहायिका रामावती,राम प्रकाश रसोईया रानी देवी, निर्मला देवी आदि उपस्थित रहे। प्र.अ. अशोक कुमार यादव ने सभी अभिभावक अतिथियों का स्वागत किया। मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम, नाटक, गीत, कविता ने सबका दिल जीत लिया। निपुण भारत मिशन पर आधारित सेल्फी स्टैंड भी चर्चा का विषय रहा। शिक्षकों द्वारा छात्र उपस्थिति, नवीन नामांकन, शिक्षण गुणवत्ता आदि पर प्रकाश डाला गया ।कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रों जीविका, शिवकुश, विवेक कुमार, तृषा वर्मा, सुनैना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स.अ. प्रमोद कुमार व शिक्षा मित्र पवन कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व बच्चों सहित अधिक संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे ।