कमला विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। कमला विद्या मंदिर, पुलिस लाइन करौंदिया में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जूनियर वर्ग में अमृत आनंद - 98%, प्राइमरी वर्ग में कु॰ अंजली - 99.7%, नर्सरी वर्ग में कशिश जावेद एवं मदीहा ने 99.9% अंक पाकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। सुयश तिवारी, अलंकृता सिंह, प्रियांशु वर्मा, अद्विका सिंह, प्रशांत सिंह, अंशुमान, शालिनी, आदर्श दूबे, शाम्भवी साहू, सिद्धांत यादव, नंदिनी यादव, सत्यांश आर॰ श्रीवास्तव, संध्या यादव, उपेक्ष कुमार, अनन्या यादव, मो॰ इमरान, कीर्ति पाल, प्रशांत चौरसिया, सपना सोनकर, सना बानो, मुस्कान गौड़, सृष्टि गुप्ता, पारुल सिंह, कार्तिक पाल, आयत खान, आयुषी गुप्ता आदि छात्र-छात्राओं को अपनी-अपनी कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। मन्नत, अद्विका, सृष्टि गुप्ता, आराध्या, साम्भवी,आयुषी गुप्ता, अम्बिका ने संगीत अध्यापिका आराधना श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, डॉ॰ राजीव श्रीवास्तव एवं डॉ॰ केशव गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर ज़ोर देने को कहा। डॉ॰ केशव गुप्ता ने कहा की सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पर भी ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव, उप-प्रबंधक ऋषि श्रीवास्तव, संदीप सोनकर, त्रिभुवन नाथ चौबे, सुमन श्रीवास्तव, सुप्रिया, आराधना, राजेश्वरी मिश्रा, पूनम, सरिता, प्रिंसी, सुष्मिता, प्रिया, मनीषा यादव, आरती सिंह, रितेश, रवि तिवारी, गुड्डी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने किया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।