धैर्य-प्रीत फ़ाउंडेशन ट्रस्ट पहुंचा वृद्धाश्रम, बुजुर्गों की हुई स्वास्थ्य जांच

धैर्य-प्रीत फ़ाउंडेशन ट्रस्ट पहुंचा वृद्धाश्रम, बुजुर्गों की हुई स्वास्थ्य जांच


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स धैर्य-प्रीत फ़ाउंडेशन ट्रस्ट और आरोग्य भारती कुशभवनपुर इकाई ने संयुक्त रूप से आनंद भवन स्थित वृद्धाश्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बुजुर्गों की आंखों और स्वास्थ्य की विशेष जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सुनील मिश्रा, डॉ. घनश्याम अग्रहरि, डॉ. दीपक दूबे, रत्नेश तिवारी और अध्ययन मिश्रा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। चिकित्सकों की टीम ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया। धैर्य-प्रीत फ़ाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधक रीता मिश्रा ने शिविर में सहयोग देने वाले सभी चिकित्सकों और सहयोगियों का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से लगाया गया था और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों ने इस पहल की सराहना की और ट्रस्ट के प्रयासों के प्रति आभार जताया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post